Newly-elected Board of Control for Cricket in India president Sourav Ganguly on Wednesday promised a corruption-free tenure, saying he will body the same way he led the Indian team.The 47-year-old became the 39th BCCI President, signed on for a nine-month run after getting elected unopposed. Laying down his priorities, Ganguly said he will speak to current skipper Virat Kohli on Thursday.
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान दिग्गज सौरव गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली। दादा के नाम से मशहूर गांगुली दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड 'बीसीसीआई' के 39वें अध्यक्ष बन गए। अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कई बातों पर अपने विचार रखे और अपना प्लान भी बताया।10 महीने के लिए अध्यक्ष बनने वाले गांगुली ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट बॉडी BCCI में एक बड़े बदलाव की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं मालूम की पिछले तीन सालों में यहां क्या हुआ लेकिन हम अपनी युवा टीम के साथ मिलकर अपनी क्षमता के मुताबिक भारतीय क्रिकेट के लिए अपना बेस्ट देंगे।
#SauravGanguly #ViratKohli #MSDhoni#BCCIPresident